फाजिल्का
फाजिल्का में रहने वाले अपने किसी रिश्तेदार की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में जा रहे तीन बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गए। इस घटना में बाइक सवार गिद्दड़बाहा निवासी दो लोगों की मौत हो गई जबकि सामने से टकराई कार के चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बठिंडा रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गिद्दड़बाहा के पावर हाउस के पास वार्ड नंबर 14, बैंटाबाद मोहल्ला के रहने वाले करीब 22 वर्षीय विक्की 27 वर्षीय विक्रम वह पवन कुमार तीनों दोस्त गोगामेडी दर्शनों के लिए गए हुए थे। उन्हें फाजिल्का में रहते अपने किसी रिश्तेदार की मौत की सूचना मिली तो वह लोग वहीं से फाजिल्का के लिए रवाना हो गये। मलोट से फाजिल्जका जाते समय पन्नीवाला के पास किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही maruti कार नंबर डी एल 9 सी वाई 2717 के साथ उनके बाइक पीबी 30 डी 3593 की टक्कर हो गयी। इस घटना में जहां विक्की की मौके पर ही मौत हो गई वही विक्रम ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। इसके अलावा उनके साथी पवन कुमार तथा कार चला रहे मलोट के हरजिंदर सिंह जेई को जख्मी हालत में बठिंडा दाखिल कराया गया है।
फाजिल्का में रहने वाले अपने किसी रिश्तेदार की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में जा रहे तीन बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गए। इस घटना में बाइक सवार गिद्दड़बाहा निवासी दो लोगों की मौत हो गई जबकि सामने से टकराई कार के चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बठिंडा रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गिद्दड़बाहा के पावर हाउस के पास वार्ड नंबर 14, बैंटाबाद मोहल्ला के रहने वाले करीब 22 वर्षीय विक्की 27 वर्षीय विक्रम वह पवन कुमार तीनों दोस्त गोगामेडी दर्शनों के लिए गए हुए थे। उन्हें फाजिल्का में रहते अपने किसी रिश्तेदार की मौत की सूचना मिली तो वह लोग वहीं से फाजिल्का के लिए रवाना हो गये। मलोट से फाजिल्जका जाते समय पन्नीवाला के पास किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही maruti कार नंबर डी एल 9 सी वाई 2717 के साथ उनके बाइक पीबी 30 डी 3593 की टक्कर हो गयी। इस घटना में जहां विक्की की मौके पर ही मौत हो गई वही विक्रम ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। इसके अलावा उनके साथी पवन कुमार तथा कार चला रहे मलोट के हरजिंदर सिंह जेई को जख्मी हालत में बठिंडा दाखिल कराया गया है।