लंबी (मुक्तसर)
जिला श्री मुक्तसर साहिब के थाना लंबी में पुलिस ने बादल परिवार के खासम खास सीनियर अकाली नेता एवं पिछले चुनाव में जिला परिषद मेंबर चुने गए तेजिंदर सिंह मिड्डू खेड़ा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
यह मामला पुलिस लाइन में तैनात एएसआई शमशेर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। एएसआई शमशेर सिंह के अनुसार वह 19 सितंबर को चुनाव ड्यूटी पर गांव किल्लियांवाली में तैनात था उसके अनुसार इस दौरान अपने 60-70 साथियों के साथ तेजेंद्र सिंह मिट्ठू खेड़ा हुजूम के शक्ल में वहां बूथ नंबर 48 पर आया तथा उसे बुरा भला कहते हुए बेइज्जती की। उसका सैमसंग कंपनी का J7 मोबाइल भी छीन लिया, ड्यूटी में विघ्न डाला और जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने इस संबंध में तेजिंदर सिंह मिड्डा्डूखेड़ा तथा उसके 60- 70 अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
जिला श्री मुक्तसर साहिब के थाना लंबी में पुलिस ने बादल परिवार के खासम खास सीनियर अकाली नेता एवं पिछले चुनाव में जिला परिषद मेंबर चुने गए तेजिंदर सिंह मिड्डू खेड़ा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
यह मामला पुलिस लाइन में तैनात एएसआई शमशेर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। एएसआई शमशेर सिंह के अनुसार वह 19 सितंबर को चुनाव ड्यूटी पर गांव किल्लियांवाली में तैनात था उसके अनुसार इस दौरान अपने 60-70 साथियों के साथ तेजेंद्र सिंह मिट्ठू खेड़ा हुजूम के शक्ल में वहां बूथ नंबर 48 पर आया तथा उसे बुरा भला कहते हुए बेइज्जती की। उसका सैमसंग कंपनी का J7 मोबाइल भी छीन लिया, ड्यूटी में विघ्न डाला और जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने इस संबंध में तेजिंदर सिंह मिड्डा्डूखेड़ा तथा उसके 60- 70 अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।