क्षेत्र में लूटपाट और छीना झपटी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही मुख़्तसर के पास करीब सवा माह पूर्व पेट्रोल पंप के कर्मचारी को गोली मारकर 1000000 रुपए छीन कर फरार हुए लुटेरों तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पाई थी कि मंगलवार को लंबी क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप मालिक से कार सवार लुटेरे ने ₹300000 छीन लिए।
जानकारी के अनुसार लंबी के नजदीक पड़ते गांव फुलूखेड़ा अरनीवाला के हिंदुस्तान पट्रोल पंप का मालक सुखदेव सिंह जब अपने मोटरसाईकल पर नजदीक जिला फाजिलका के गांव ख़ूबन के बैंक में रुपये जमा करवाने जा रहा था तो काले रंग की फोर्ड फीगो कार पर सवार नोजवान फेट मार के 3 लाख के करीब नगदी छीन के फरार हो गए । घटनास्थल जिला फाजिल्का का होने के चलते अबोहर की पुलिस मामले की जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार लंबी के नजदीक पड़ते गांव फुलूखेड़ा अरनीवाला के हिंदुस्तान पट्रोल पंप का मालक सुखदेव सिंह जब अपने मोटरसाईकल पर नजदीक जिला फाजिलका के गांव ख़ूबन के बैंक में रुपये जमा करवाने जा रहा था तो काले रंग की फोर्ड फीगो कार पर सवार नोजवान फेट मार के 3 लाख के करीब नगदी छीन के फरार हो गए । घटनास्थल जिला फाजिल्का का होने के चलते अबोहर की पुलिस मामले की जांच कर रही है