पंजाब में 30 दिसंबर को होने जा रहे पंचायत चुनावों को लेकर बुधवार को नामांकन प्रक्रिया का आखरी दिन था ।
वीरवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला श्री मुक्तसर साहिब के अलग-अलग गांवों में कुल 5405 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। मुक्तसर जिले के 4 विधानसभा हलकों में क्रमशः श्री मुक्तसर साहिब हलके के गांव में 1835, गिद्दड़बाहा में 1079, मलोट में 1117 जबकि हलका लंबी के गांवों में 1374 प्रत्याशी मैदान में है।
वीरवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला श्री मुक्तसर साहिब के अलग-अलग गांवों में कुल 5405 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। मुक्तसर जिले के 4 विधानसभा हलकों में क्रमशः श्री मुक्तसर साहिब हलके के गांव में 1835, गिद्दड़बाहा में 1079, मलोट में 1117 जबकि हलका लंबी के गांवों में 1374 प्रत्याशी मैदान में है।