थोड़े दिनों में आम कामकाज शुरू करने की आशा
चंडीगढ़, 17 दिसम्बर:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के गुरदे में से पथरी हटाने के लिए उनका आज सुबह यहाँ पी.जी.आई. में साधारण ऑपरेशन हुआ।
यह ऑपरेशन सफल रहा और मुख्यमंत्री को मंगलवार तक अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री का ऑपरेशन यहाँ पी.जी.आई. में हुआ जहाँ डाक्टरों ने बताया कि यह पथरी कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पिछले कुछ दिनों से तकलीफ़ दे रही थी जिस कारण जितनी जल्दी संभव हो, इसको हटाने का फ़ैसला किया गया। डाक्टरों की टीम द्वारा आज सुबह किया गया यह साधारण ऑपरेशन लगभग 40 मिनट तक चला।
डाक्टरों ने बताया कि यह एक साधारण ऑपरेशन था और मुख्यमंत्री अगले कुछ दिनों तक ठीक होकर आम कामकाज शुरू कर देंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह स्वस्थ हो रहे हैं और एक या दो दिन में कामकाज शुरू कर देने की आशा है।