पंजाब विधान सभा द्वारा विधायकों के वेतनों में वृद्धि संबंधी मीडिया रिपोर्टें बेबुनियाद करार
चंडीगढ़,
18 दिसम्बर:
पंजाब के विधायकों के वेतन में वृद्धि किये जाने संबंधी मीडिया के एक हिस्से
द्वारा प्रकाशित की जा रही खबरों को मनघडं़त और आधारहीन करार देते हुए पंजाब विधान
सभा ने आज स्पष्ट किया है कि विधायकों के वेतन में अभी तक कोई वृद्धि नहीं की गई
है और यह मामला अभी आम उद्देश्यों संबंधी कमेटी के विचाराधीन है।
विधान सभा के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी.
सिंह के नेतृत्व में आम उद्देश्यों संबंधी 20 सदस्यीय कमेटी ने विधायकों को दी जा रही
सहूलतों बारे अपनी पाँच सदस्यीय सब-कमेटी को रिपोर्ट देने के लिए कहा था। इस
सब-कमेटी ने विचार - विमर्श के बाद विधान सभा की आम उद्देश्यों संबंधी कमेटी को
अभी केवल रिपोर्ट सौंपी है,
जिसको आधार
बनाकर मीडिया के एक हिस्से द्वारा विधायकों के वेतन ‘दोगुना’ कर दिए जाने बारे बेबुनियाद खबरें प्रकाशित
की गई हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि सब-कमेटी की इस रिपोर्ट पर अभी आम उद्देश्यों संबंधी
कमेटी द्वारा विचार किया जायेगा और अपनी सिफ़ारशें पंजाब सरकार के पास भेजी जाएंगी, जिस पर सरकार द्वारा ही कोई अंतिम फ़ैसला
लिया जायेगा।
--------