मुक्तसर
यहां के गोनियाना बाईपास के निकट एक गली में
रहने वाले ट्रक चालक की करीब छह साल की बेटी के खेलते ,खेलते अचानक गुम हो जाने के बाद
मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
करीब डेढ़ घंटे तक खुशी नामक उक्त बच्ची की तलाश की
जाती रही तथा इस दौरान पुलिस तक को सूचना दे दी गई, लेकिन
बाद में पता चला कि बच्ची को कौई और नहीं बल्कि खुद उसका पिता ही अपने साथ ट्रक
में बिठाकर ले गया था। बच्ची के सकुशल मिलने के बाद कहीं जाकर परिजनों के साथ
पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।