69वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के फ़ाईनल में सेना को 74-65 से हरायाखेल मंत्री राणा सोढ़ी ने खिलाडिय़ों और कोचिंग स्टाफ को दी मुबारकबाद
चंडीगढ़, 12 जनवरी:
पंजाब की पुरूष
टीम बास्केटबॉल में राष्ट्रीय चैम्पियन बन गई है। भावनगर (गुजरात) में सम्पन्न हुई
69वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल
चैम्पियनशिप के पुरूष वर्ग के फ़ाईनल में पंजाब ने सेना की टीम को 74-65 से हराया। पंजाब का यह 11वां खि़ताब है। इससे पहला पंजाब 10 बार बास्केटबॉल में राष्ट्रीय
चैम्पियन बना चुका है।
पंजाब के खेल
मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने पंजाब की बास्केटबॉल टीम की इस गौरवमयी प्राप्ति
पर खिलाडिय़ों और कोचिंग स्टाफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह खिलाडिय़ों की
सख्त मेहनत और टीम भावना से खेल स्वरूप संभव हुआ है। राणा सोढी ने पंजाब
बास्केटबॉल ऐसोसीएशन के प्रधान और पूर्व डीजीपी श्री राजदीप सिंह गिल और जनरल सचिव
श्री तेजा सिंह धालीवाल को भी निजी तौर पर बधाई दी जो भावनगर में मौके पर मौजूद
थे।
-----------