श्री मुक्तसर साहिब
पंजाब सरकार ने 14 जनवरी, 2019 (सोमवार) को मेला माघी के पहले दिन के सम्बन्ध में श्री मुक्तसर साहिब जि़ले में स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया है।
![]() |
फाइल फोटो मेला माघी श्री मुक्तसर साहिब |
पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 14 जनवरी, 2019 (सोमवार) को श्री मुक्तसर साहिब जि़ले के सरकरी दफ़्तरों, बोर्डों /निगमों और शैक्षिक संस्थानों में स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह छुट्टी मेला माघी के पहले दिन के सम्बन्ध में सिफऱ् श्री मुक्तसर साहिब जि़ले में ही होगी।
इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
----------