एसटीएफ द्वारा भाई बहन के
पास से बरामद की गई 35 ग्राम हेरोइन और 48 सौ रुपये ड्रग मनी
चंडीगढ़ (बीटीटी न्यूज
नेटवर्क)
स्पेशल टास्क फोर्स
(एसटीएफ) ने भाई-बहन को 35 ग्राम हेरोइन व 48 सौ रुपये ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया
है। मोहाली फेज-6 से गिरफ्तार किए गए भाई बहन की पहचान गुरमीत सिंह (38) निवासी
गांव रायेपुर जिला फतेहगढ़ साहिब व उसकी बड़ी बहन हरदीप कौर (40) निवासी गांव
माणकपुर शरीफ, थाना माजरी, जिला मोहाली के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है
कि गुरमीत सिंह पिछले 8 साल से अपनी बड़़ी बहन के पास रह रहा है तथा कुछ माह से वह
खुद ही नहीं बल्कि उसकी बहन भी नशे का सेवन करने लगी थी । दोनों के खिलाफ एसटीएफ
थाना फेज-4 में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष
पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
एसटीएफ के एसपी रजिंदर
सिंह सोहल ने बताया कि एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि भाई-बहन फेज-6 साइड अपने
पक्के ग्राहकों को हेरोइन की सप्लाई देने के लिए आ रहे हैं। एएसआइ मलकीत सिंह ने
पुलिस पार्टी के साथ मिलकर फेज-6 लाइट प्वाइंट पर नाकाबंदी कर ली। जहां से दोनों
को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान एसटीएफ को गुरमीत सिंह से 20 ग्राम व हरदीप
कौर से 15 ग्राम हेरोइन व 48 सौ रुपये ड्रग मनी मिली। पूछताछ में सामने आया कि ये
लोग दिल्ली के द्वारका नगर में एक नाइजीरियन व्यक्ति से सस्ते रेट पर हेरोइन लाकर
चंडीगढ़, मोहाली व खरड़ में महंगे
रेट पर स्टूडेंट्स को सप्लाई करते थे। ये दोनों खुद भी 7-8 महीनों से हेरोइन का नशा
कर रहे हैं।