पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग द्वारा
रूपनगर के एस.एस.पी. से मांगी गर्इ रिपोर्ट
रूपनगर, 10 जनवरी:
जि़ला
रूपनगर की दलित लडक़ी के साथ प्रोफ़ैसर जोड़ी द्वारा धक्केशाही के मामले का सख़्त
नोटिस लेते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने आज पत्र जारी करके सीनियर
सुपरडैंट ऑफ पुलिस (एस.एस.पी.) से रिपोर्ट तलब की है।
इस
संबंधी पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के मैंबर श्री प्रभदयाल रामपुर ने बताया कि
रूपनगर जि़लो के साथ सम्बन्धित एक लडक़ी जो लुधियाना जि़ले के एक नर्सिंग कॉलेज में
पढ़ती थी, के साथ धक्का किया गया और उसके साथ शादीशुदा होने के बावजूद विवाह
करवा कर उसे ग़ैर -कानूनी कैद में रखा गया और बच्चा पैदा किया गया।
श्री
रामपुर ने बताया कि पीडि़त लडक़ी जिसका अब सात महीने का बच्चा है, ने
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती तजिन्दर कौर, आई.ए.एस.
सेवामुक्त के समक्ष पेश होकर अपनी लिखित शिकायत दी। इस पर तुरंत कार्यवाही करते
हुए चेयरपर्सन श्रीमती तजिन्दर कौर ने इस सम्बन्धी एस.एस.पी. रूपनगर से 16 जनवरी को रिपोर्ट तलब की है।
------------