पटियाला, 27 जनवरी:
पटियाला में फरवरी, 2019 में पंजाब स्टेट
कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। यह फ़ैसला यहां कबड्डी एसोसिएशन ऑफ पंजाब
(एन.के.ए.पी.) की पहली मीटिंग में लिया गया।
न्यू कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया
(एन.के.एफ.आई.) से सम्बन्धित एन.के.ए.पी. की कार्यकारी कमेटी ने अपनी पहली मीटिंग
में इसके प्रधान मेजर (सेवामुक्त) अमरदीप सिंह नत्त को राज्य के खेल विभाग से
राज्य की मान्यता का मामला उठानो का जिम्मा सौंपा गया है जिससे नौजवानों को सरकारी
स्कीमों का पूरा लाभ मिल सके।
बैठक में विचारे गए विभिन्न मुद्दों
में जि़ला संस्थाओं के गठन की निगरानी का फ़ैसला भी लिया गया जिससे यह यकीनी बनाया
जा सके कि सभी फ़ैसले एसोसिएशन के संविधान के अनुसार लिए जाएं। एन.के.ए.पी. का गठन नौजवानों में कबड्डी खेल को उत्साहित करने और
उनकी ऊर्जा और समय को खेल की तरफ मोडऩे और नौजवानों को नशों से बचाने के मंतव्य से
किया गया है।
मीटिंग का संचालन प्रधान मेजर
(सेवामुक्त) अमरदीप सिंह नत्त, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कैप्टन
सन्दीप संधू द्वारा किया गया। इस मीटिंग में सीनियर उप-प्रधान अमरजीत सिंह, उप प्रधान रतनदीप
सिंह धालीवाल, जनरल सचिव राजवंत
सिंह संधू, कोषाध्यक्ष कुलवंत
सिंह, कानूनी सलाहकार
विकास मित्तल, प्रधान जि़ला
संगरूर संतोख सिंह, प्रधान जि़ला पटियाला संजय इन्द्र
सिंह चहल, दलजीत सिंह दुल्लट
(जि़ला पटियाला), इमरान फारूकी (जि़ला संगरूर), युवराज सिंह खरौड़
(जि़ला पटियाला), बलविन्दर सिंह फिड्डा और हरदीप सिंह
भुल्लर (दोनों अर्जुना ऐवार्डी) शामिल थे।
-------------
Post a Comment