कहा शिअद-भाजपा गठबंधन ने पंजाब के लोगों के साथ किया विश्वासघात
चंडीगढ़ 1 फरवरी
शिअद-भाजपा गठबंधन ने पंजाब के लोगों के साथ
विश्वासघात किया है और अब किकली खेलने और ढोल बजाने से कोई फर्क नहीं पड़ता
क्योंकि पंजाब के लोग इनके बारे में अच्छी तरह से वाकिफ हैं और अब यह अकालीयों और
भाजपाइयों का गठबंधन भी जल्द खत्म हो जाएगा केंद्र की मोदी सरकार को बादल परिवार
के गिरते हुए ग्राफ के बारे में सब मालूम है ऐसे में कोन सी पार्टी गठबंधन का
रिश्ता निभाएगी।
यहां एक प्रेस
बयान जारी करते हुए शिअद टकसाली के अध्यक्ष और सांसद जत्थेदार रंजीत सिंह
ब्रह्मपुरा ने बादल परिवार पर हमला किया और कहा कि अगले लोकसभा चुनाव से पहले
शिअद-भाजपा का गठबंधन टूट जाएगा क्योंकि बादल परिवार अपने दस वर्षों के दुर्भाग्यपूर्ण कार्यों से पूरी दुनिया में परिचित है। बादल परिवार ने जो पंजाब के लोगों और सिखों
से धोखा किया है उसके लिए मोदी सरकार को भी भारी नामोशी का सामना करना पड़ रहा है
ऐसी परिस्थितियों में भला कौन सी पार्टी बादल परिवार के साथ अपना रिश्ता निभाएगी
और एक समय आएगा जब केवल बादल परिवार ही शिरोमणि अकाली दल में अकेला रह जाएगा इस से स्पष्ट है कि पंजाब के लोगों ने बादल
परिवार को बाहर का रास्ता दिखा दिया है और अब बादल परिवार सिखों के प्रति हमदर्दी
बेटोरने के खातिर धार्मिक मुद्दों पर अपनी राजनीतिक रोटीयां सेंक रहा है।
ब्रह्मपुरा ने
कहा कि बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर बादल शिअद-भाजपा गठबंधन को तोड़ने में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी क्योंकि वह अब धार्मिक मुद्दों और सिखों की भावनाओं को
बटोरने के लिए केंद्र सरकार से इस्तीफा दे देंगी लेकिन अब पंजाब के लोग इनके पाखंड
में नहीं आएंगे।
Post a Comment