डेरा
बाबा नानक
पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के
लिए डेरा बाबा नानक सीमा पर गुरु नानक देव के वंशज व चेरिटेबल अस्पताल के चेयरमैन बाबा सुखदीप सिंह
द्वारा अत्याधुनिक दूरबीन लगाई गई। इस अवसर पर बाबा सुखदीप सिंह बेदी ने बताया
कि बीएसएफ की ओर से पहले उक्त जगह पर दूरबीन लगाई गई थी, लेकिन
उसकी क्षमता कम होने कारण संगत को गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों में मुश्किल का
सामना करना पड़ रहा था। उनके अनुसार चाहे उक्त जगह पर दो उन्य दूरबीनें भी लगाई गई
थीं, लेकिन
संगत अधिक होने के कारण लोगों को हो रही दिक्कत को देखाते हुए गुरुद्वारा साहिब के
दर्शनों के लिए नया स्टैंड बनाकर आधुनिक क्षमता वाली दूरबीन लगाई गई है।
Post a Comment