साधारण बस से वोलवो बस तक 8 पैसे से 16 पैसे प्रति किलोमीटर किराया घटाया- अरुणा चौधरी
चंडीगढ़, 9 फऱवरी:
पंजाब सरकार द्वारा बसों में सफऱ
करने वालो को बड़ी राहत देते हुये बस किराया 8 पैसे प्रति किलोमीटर से लेकर 16 पैसे प्रति किलोमीटर तक घटाने का फ़ैसला किया गया है।
आज यहां जारी प्रैस बयान के द्वारा
जानकारी देते हुए राज्य की परिवहन मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने बताया कि साधारण
बस से वोलवो बस तक 8 पैसे प्रति
किलोमीटर से लेकर 16 पैसे प्रति
किलोमीटर किराया घटाया गया जिस संबंधी परिवहन विभाग द्वारा बाकायदा नोटीफिकेशन
जारी कर दिया गया है और यह फ़ैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा।
परिवहन मंत्री श्रीमती चौधरी ने
आगे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि साधारण बस का किराया प्रति सवारी 8 पैसे घटाते हुये 117 पैसे से 109 पैसे प्रति किलोमीटर किया गया है।
इसी तरह साधारण एच.वी.ए.सी. बस का किराया 9.60 पैसे घटाते हुये 140.40 पैसे से 130.80 पैसे प्रति किलोमीटर, इंटैगरल प्रशिक्षक का किराया 14.40 पैसे घटाते हुये 210.60 पैसे से 196.20 पैसे प्रति किलोमीटर और सुपर
इंटैगरल प्रशिक्षक का किराया 16 पैसे घटाते हुये
234 पैसे से 218 पैसे प्रति किलोमीटर किया गया है।
------------
Post a Comment