चुनाव आयोग द्वारा संभावी उम्मीदवारों को दो अतिरिक्त स्टैंप साईज़ फोटो जमा करवाने सम्बन्धी दिशा निर्देश जारी
चंडीगढ़, 20 मार्च:
भारतीय चुनाव आयोग
ने आज एक हिदायत जारी करते हुए लोकसभा चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को कहा है कि
वह अपना नामांकन फॅार्म भरते समय अपनी दो ताज़ा खिंचीं हुई स्टैंप साईज़ फोटो भी
जमा करवाएँ जिनका प्रयोग बैलेट पेपर पर लगाने के लिए किया जायेगा।
इस सम्बन्धी
जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि पहले
उम्मीदवारों को एक फोटो बैलेट पेपर पर लगाने के लिए जमा करवानी होती थी। परंतु अब
नामांकन पत्र में तबदीली हो गई है और उसमें एक बक्सा दिया गया है जिसमें उम्मीदवार
को फोटो लगाने के लिए कहा जाता है।
उन्होंने बताया की
आयोग द्वारा नामांकन पत्र में हुई तबदीली को देखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है कि
उम्मीदवार को कहा जाये कि नामांकन पत्र में लगी फोटो के अलावा दो और स्टैंप साईज़
फोटो माँगी जाएँ।
दी गई फोटो में
उम्मीदवार की पहचान स्पष्ट रूप में होती हो और यह तस्वीर आयोग द्वारा तय हिदायतों
और सपैसीफीकेशनों के अनुसार ही हों।
डा. राजू ने कहा कि
यदि उम्मीदवार नामांकन फॅार्म भरते समय अपनी दो फोटो नहीं जमा करवाता तो नामांकन
पत्र पर लगाई गई तस्वीर को ही बैलेट पेपर पर लगाने के लिए इस्तेमाल कर लिया
जायेगा।
------------
Post a Comment