एस.ए.एस
नगर 13 मार्च:
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा थाना फेज़ 1, जि़ला
एस.ए.एस नगर में तैनात थानेदार और मुख्य सिपाही को 30,000 रुपए की
रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया गया।
इस
संबंधी जानकारी देते हुये विजीलैस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि थानेदार जसवीर
सिंह और हवलदार राज कुमार को शिकायतकर्ता देव राज, निवासी
बडमाजरा, जि़ला एस.ए.एस नगर की शिकायत पर 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।
शिकायतकर्ता ने विजीलैस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उसके पुत्र के
खिलाफ मुकदमा न दर्ज करने के बदले उक्त थानेदार और हवलदार द्वारा 50,000 रुपए की माँग की गई है और सौदा 30,000 रुपए में तय हो गया है।
विजीलैस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी
थानेदार और मुख्य सिपाही को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये पकड़ लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी के खि़लाफ़ विजीलैस ब्यूरो
ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत एस.ए.एस नगर स्थित
विजीलैस ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है।
----------------
Post a Comment