चंडीगढ़, 2 मार्च:
श्री गुरु नानक देव
जी के 550वें प्रकाश पर्व समारोहों के सत्कार
के तौर पर पंजाब मंत्रीमंडल ने ऐतिहासिक कस्बों बटाला, कपूरथला और अबोहर का नगर निगमों के
तौर पर दर्जा बढ़ाने को परवानगी दे दी है जिससे सरहदी जिलों के लोगों की लंबे समय
से चली आ रही माँग पूरी हो गई है।
यह फ़ैसला आज सुबह
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की मीटिंग के
दौरान लिया गया।
इस फ़ैसले से पहले
गुरू श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के
संदर्भ में ऐतिहासिक कस्बों बटाला और कपूरथला के मौजूदा बुनियादी ढांचों का स्तर
ऊँचा करने के साथ-साथ अबोहर में शहरी बुनियादी ढांचे को मज़बूती प्रदान करने का
उद्देश्य है।
इस फ़ैसले से इन
कस्बों का समूचा विकास यकीनी बनाया जा सकेगा और इन कस्बों को सडक़ संपर्क और शहरी
ट्रांसपोर्ट सेवाओं के साथ-साथ बढिय़ा शहरी सहूलतें प्राप्त होंगी जिससे इन शहरों
के लोगों के जीवन के मानक में सुधार आएगा। इन कस्बों को नगर निगम बनाए जाने से
सरकार इनके समूचे विकास के लिए विभिन्न विभागों और एजेंसियों को फंडों की उपयुक्त
सुपुर्दगी यकीनी बना सकेगी। इस समय राज्य में 10 नगर निगम हैं और इस फ़ैसले से इनकी संख्या
13 हो गई है।
----------