तरन तारन, 15 मार्च:
पंजाब विजीलैंस
ब्यूरो द्वारा राजस्व हलका रसूलपुर, जि़ला तरन तारन में
तैनात पटवारी सुनील कुमार के विरुद्ध रिश्वत लेने के मामले में मुकद्दमा दर्ज किया
गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पटवारी सुनील कुमार के विरुद्ध शिकायतकर्ता नरिन्दर
सिंह निवासी गाँव अलगो कोठी, जि़ला तरन तारन की
शिकायत पर विजीलैंस ब्यूरो के अमृतसर स्थित थाने में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त पटवारी
द्वारा उसकी ज़मीन के रिकार्ड को दुरूस्त कराने के बदले 35,000 रुपए की माँग की गई है और सौदा 30,000 रुपए में तय हुआ है।
विजीलैंस द्वारा शिकायत की जाँच के
उपरांत विजीलैंस द्वारा ट्रैप लगाया गया जिसके उपरांत दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी
में दोषी पटवारी 30,000 रुपए प्राप्त करने
के उपरांत मौके से फऱार हो गया।
---------------