भारतीय चुनाव आयोग
ने राजनैतिक पार्टियों को जारी की एडवाईजऱी
चंडीगढ़, 20 मार्च:
भारतीय चुनाव आयोग
ने सभी राजनैतिक पार्टियों को किसी भी किस्म के राजनैतिक प्रचार के लिए सुरक्षा
बलों की कार्यवाहियों का प्रयोग न करने हेतु एक एडवाईजऱी जारी की है।
इस सम्बन्धी
जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री एस. करुणा राजू ने कहा कि
आयोग द्वारा 09.03.2019
को एक पत्र के द्वारा जारी की गई जनरल
एडवाईजऱी, जिसमें राजनैतिक पार्टियों /
उम्मीदवारों द्वारा किसी इश्तिहार में सुरक्षा अधिकारी की फोटो या सुरक्षा अधिकारी
सम्बन्धी समारोह की फोटो लगाने से मनाही के साथ ही अब राजनैतिक पार्टियों
/उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी है कि वह अपने चुनाव प्रचार या चुनाव मुहिम के
दौरान सुरक्षा बलों से सम्बन्धित किसी भी गतिविधि को इस्तेमाल करने से परहेज़
करें।
----------
Post a Comment