अस्पताल से फरार हुई उक्त महिला को कुछ दिन पूर्व ही दोबारा पकड़कर भेजा गया था जेल में
भटिंडा
(पंजाब) :-
मुक्तसर
के गांव घुमियारा के विक्की कुमार नामक व्यक्ति की भटिंडा केंद्रीय जेल में बंद
पत्नी अमनदीप कौर उर्फ माही ने किसी तीखी वस्तु से अपने हाथ की नसें काट ली।
सोमवार को जैसे ही महिला द्वारा खुदकशी के उक्त प्रयास का पता चलते ही जेल के
सुरक्षा कर्मियों ने उसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में दाखिल
करवाया गया।
जहां
उसकी आवश्यक मेडिकल लीगल रिपोर्ट बनाकर संबंधित पुलिस को जानकारी सौंप दी गई है।
महिला हवालाती के अनुसार वह मानसिक परेशान है तथा उसने इस तरह कब और कैसे कर लिया
इसके बारे में उसको कुछ पता नहीं चल सका। अस्पताल में उपचार के बाद उसे फिर से
भटिंडा केंद्रीय जेल में भेज दिया गया है। उक्त महिला हवालाती को बीती 21 फरवरी को जब जेल प्रबंधन द्वारा दवा दिलाने के
लिए अस्पताल लाया गया था तो वह ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल मंजीत कौर को चकमा
देकर फरार हो गई थी। शहर कोतवाली पुलिस ने उक्त महिला हवालाती अमनदीप कौर को 12 दिनों के बाद सूचना के आधार पर फरीदकोट बस स्टैंड
से गिरफ्तार किया था तथा फिर से अदालत द्वारा जेल भेज दिया गया था।
Post a Comment