सफाई सेवक पति की मौत के बाद उसकी विधवा के तौर पर सेवाआं का भी ले रही थी लाभ
मानसा (पंजाब)
सफाई सेवक पति
की मौत के बाद मिलने वाली सेवाआं का लाभ लेने के साथ साथ दूसरा विवाह करवाकर सरकार
को चूना लगाना एक महिला को तब महंगा पड़ गया जब राज खुलने पर पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी
का मामला दर्ज कर लिया।
थाना सिटी
मानसा की पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले के अनुसार नगर कौंसिल मानसा में काका
सिंह पुत्र सरूप सिंह निवासी मानसा सफाई सेवक के तौर पर नौकरी करता था। काका सिंह की
मौत होने के बाद उसकी पत्नी रानी कौर फैमिली पेंशन हासिल कर रही थी, लेकिन बाद में
उसने किसी अन्य से दूसरा विवाह कर लिया, तथा पेंशन का
लाभ भी लेती रही। नियमों अनुसार
फैमिली पेंशन लेने वाली कोई भी विधवा महिला अपना दूसरा विवाह नहीं करवा सकती। विजय
कुमार गर्ग उर्फ डीसी घड़ियांवाला पुत्र बाबू राम सिनेमा रोड मानसा ने जिला पुलिस प्रमुख
मानसा को शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसकी जांच के उपरांत पुलिस प्रमुख मानसा
के आदेश पर सहायक थानेदार कुलवंत सिंह ने रानी कौर हाल पत्नी गुरविन्दर सिंह खिलाफ
धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।