चंडीगढ़
लोकसभा चुनाव 2019 सम्बन्धी नामांकन भरने के तीसरे दिन आज पंजाब राज्य के विभिन्न लोकसभा हलकों के लिए 32 नामांकन पत्र दाखि़ल किये गए।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि लोकसभा हलका 01 -गुरदासपुर से आज़ाद उम्मीदवार अमनदीप सिंह घोतरा, लोकसभा हलका 02 -अमृतसर से आज़ाद उम्मीदवार शाम लाल गंडीविंड, आज़ाद उम्मीदवार संजीव कुमार और आज़ाद उम्मीदवार महेन्दर सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखि़ल किया गया। इसके अलावा लोकसभा हलका 03 -खडूर साहिब के लिए हिंदुस्तान शक्ति पार्टी के संतोख सिंह, आज़ाद उम्मीदवार परमजीत सिंह, आज़ाद उम्मीदवार ओंकार सिंह, आज़ाद उम्मीदवार हरजीत कौर और शिव सेना स्टीफन भट्टी द्वारा, लोकसभा हलका 04 -जालंधर के लिए अम्बेदकर नेशनल कांग्रेस की उर्मिला और भारत प्रभात पार्टी के गुरपाल सिंह द्वारा, लोकसभा हलका 05 -होशियारपुर (एस.सी.) के लिए बहुजन समाज पार्टी के खुशी राम और रणजीत कुमार द्वारा, लोकसभा हलका 06 -आनंदपुर साहिब से जनरल समाज पार्टी के हरनेक सिंह द्वारा, लोकसभा हलका 07 -लुधियाना के लिए आज़ाद उम्मीदवार रवीन्द्र पाल सिंह, आज़ाद उम्मीदवार जसदीप सिंह और पीपल पार्टी ऑफ इंडिया (सैकुलर) के दलजीत सिंह द्वारा, लोकसभा हलका 08 -फतेहगढ़ साहिब (एस.सी) के लिए आज़ाद उम्मीदवार कुलदीप सिंह और आज़ाद उम्मीदवार विजय रानी द्वारा, लोकसभा हलका 09 -फरीदकोट के लिए कांग्रेस पार्टी के मुहम्मद सदीक द्वारा, लोकसभा हलका 10 -फिऱोज़पुर के लिए आज़ाद उम्मीदवार मनोज कुमार, लोकसभा हलका 11 -बठिंडा के लिए सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के बलजिन्दर कुमार, समाज अधिकार कल्याण पार्टी के भुपिन्दर सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी के जगसीर सिंह और सोशलिस्ट यूनिटी सैंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के स्वर्न सिंह द्वारा, लोकसभा हलका 12 -संगरूर से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के विजय अग्रवाल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्किसिस्ट -लैनिनसिट) (लिबरेशन) के गुरदयाल सिंह और कांग्रेस पार्टी के केवल सिंह ढिल्लों और करन इन्द्र सिंह ढिल्लों द्वारा और लोकसभा हलका 13 -पटियाला के लिए आज़ाद उम्मीदवार राजेश कुमार, हिंदुस्तान शक्ति सेना के शमाकांत पांडे, आज़ाद उम्मीदवार हरभजन सिंह विर्क और आज़ाद उम्मीदवार परमिन्दर कुमार द्वारा नामांकन पत्र दाखि़ल किये गए।
उन्होंने बताया कि नामांकन के पहले दो दिन 24 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखि़ल किये गए थे और आज के 32 नामांकनों को मिलाकर कुल नामांकन 56 हो गए हैं।
-------
Post a Comment