निर्वाचन क्षेत्र के सर्वागींण विकास के लिए लोगों से ‘हरसिमरत’ को वोट डालने का आग्रह किया
मोड़/मानसा
मथुरा सांसद तथा ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने आज केंद्रीय मंत्री
श्रीमती हरसिमरत कौर बादल के साथ इस निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो निकालकर इलाका
निवासियों का दिल जीत लिया।
इस दौरान उन्होने लोगों से आग्रह किया कि वह कांग्रेस पार्टी के
झूठे वादों के बहकावे में न आएं तथा निर्वाचन क्षेत्र के सर्वागींण विकास के लिए
उनकी बहन ‘हरसिमरत’ को वोट देकर कामयाब बनाए।
बाॅलीवुड की जानी-पहचानी अदाकारा हेमा मालिनी द्वारा हरसिमरत कौर
बादल के साथ किए इस रोड शो को मानसा के बाजार में लोगों का भरपूर समर्थन मिला। बाद
में उनके द्वारा मोड़ तथा रामा मंडी में की सार्वजनिक रैलियों मेें बड़ी भारी संख्या में लोग आए। इसी दौरान हजारों की गिनती मेें
लोग अपनी चहेती अदाकारा का स्वागत करने के लिए कतारे बनाकर खड़े थे, जिस दौरान कई जगहों पर हेमा मालिनी को सम्मानित भी किया गया।
रोड शो के दौरान एक खुले वाहन में बैठी हेमा मालिनी ने माईक हाथ
में लेकर लोगों से विकास के लिए वोट डालने की अपील की। उन्होने कहा कि श्रीमती
हरसिमरत कौर बादल ने इस निर्वाचन क्षेत्र का चहुमुखी विकास करवाया है, यह चाहे प्रतिष्ठित एम्स संस्थान बठिंडा में लाना यां केंद्रीय
विश्वविद्यालय बनाना हो। उन्होने कहा कि हरसिमरत जी ने अपनी चैरीटेबल संस्था नन्ही
छांव के द्वारा मालवा क्षेत्र में लड़कियों की भ्रूण हत्या में कमी लाकर समाज की
सेवा की है। इसके अलावा इस संस्था ने 12 हजार महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया है। इसके साथ ही उन्होने
लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारत के लिए उनकी दूरदर्शिता को वोट डालने
के लिए कहा। उन्होने कहा कि मोदी जी ने अपनी नीतियों के द्वारा न सिर्फ देश को
मजबूत बनाया है, बल्कि बाकी देशों में भारत की एक नई पहचान बनाई है।
हेमा मालिनी ने अपनी सादगी से लोगों का दिल मोह लिया। रोड शो के
दौरान वह लोगों को शुभकामनाएं देते रहे तथा उनसे बातें करते रहे। रोड शो के दौरान
पूरा माहौल ‘वोट कहां डालनी है-तकड़ी पर’ तथा ‘बीबा तेरी सोच पर पहरा देगें ठोक कर’ जैसे नारों से
गुंज उठा। हेमा मालिनी ने ‘बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ का जयकारा बोलकर लोगों के जोश को और बढ़ा दिया। उन्होने यह भी वादा
किया कि जब अगली बार वह मानसा आएंगी तो धमेंद्र जी तथा ईशा को भी अपने साथ लाएंगी।
इसके अलावा हेमा मालिनी ने अपने मशहुर डाॅयलाग‘ चल धन्नों तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है’ बोलकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती हरसिमरत बादल ने कहा कि ‘ अपील दोनो बहनों की मानो’ एवं तकड़ी के चुनाव निशान को दबाकर शिरोमणी अकाली दल को विजयी बनाओ।
लोगों को एक ‘ निमाणी सेवादार’ के तौर पर आग्रह करते हुए श्रीमती बादल ने कहा कि मुझे विश्वास है
कि मेरी अपील सीधी तुम्हारे दिल तक जाएगी तथा तुम एनडीए लीडरशीप के नेतृत्व में
हमारे देश की समृद्धि तथा तरक्की मेें अपना योगदान दोगे।
निर्वाचन क्षेत्र के सर्वागींण विकास के लिए लोगों से ‘हरसिमरत’ को वोट डालने का आग्रह किया
मोड़/मानसा
मथुरा सांसद तथा ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने आज केंद्रीय मंत्री
श्रीमती हरसिमरत कौर बादल के साथ इस निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो निकालकर इलाका
निवासियों का दिल जीत लिया।
इस दौरान उन्होने लोगों से आग्रह किया कि वह कांग्रेस पार्टी के
झूठे वादों के बहकावे में न आएं तथा निर्वाचन क्षेत्र के सर्वागींण विकास के लिए
उनकी बहन ‘हरसिमरत’ को वोट देकर कामयाब बनाए।
बाॅलीवुड की जानी-पहचानी अदाकारा हेमा मालिनी द्वारा हरसिमरत कौर
बादल के साथ किए इस रोड शो को मानसा के बाजार में लोगों का भरपूर समर्थन मिला। बाद
में उनके द्वारा मोड़ तथा रामा मंडी में की सार्वजनिक रैलियों मेें बड़ी भारी संख्या में लोग आए। इसी दौरान हजारों की गिनती मेें
लोग अपनी चहेती अदाकारा का स्वागत करने के लिए कतारे बनाकर खड़े थे, जिस दौरान कई जगहों पर हेमा मालिनी को सम्मानित भी किया गया।
रोड शो के दौरान एक खुले वाहन में बैठी हेमा मालिनी ने माईक हाथ
में लेकर लोगों से विकास के लिए वोट डालने की अपील की। उन्होने कहा कि श्रीमती
हरसिमरत कौर बादल ने इस निर्वाचन क्षेत्र का चहुमुखी विकास करवाया है, यह चाहे प्रतिष्ठित एम्स संस्थान बठिंडा में लाना यां केंद्रीय
विश्वविद्यालय बनाना हो। उन्होने कहा कि हरसिमरत जी ने अपनी चैरीटेबल संस्था नन्ही
छांव के द्वारा मालवा क्षेत्र में लड़कियों की भ्रूण हत्या में कमी लाकर समाज की
सेवा की है। इसके अलावा इस संस्था ने 12 हजार महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया है। इसके साथ ही उन्होने
लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारत के लिए उनकी दूरदर्शिता को वोट डालने
के लिए कहा। उन्होने कहा कि मोदी जी ने अपनी नीतियों के द्वारा न सिर्फ देश को
मजबूत बनाया है, बल्कि बाकी देशों में भारत की एक नई पहचान बनाई है।
हेमा मालिनी ने अपनी सादगी से लोगों का दिल मोह लिया। रोड शो के
दौरान वह लोगों को शुभकामनाएं देते रहे तथा उनसे बातें करते रहे। रोड शो के दौरान
पूरा माहौल ‘वोट कहां डालनी है-तकड़ी पर’ तथा ‘बीबा तेरी सोच पर पहरा देगें ठोक कर’ जैसे नारों से
गुंज उठा। हेमा मालिनी ने ‘बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ का जयकारा बोलकर लोगों के जोश को और बढ़ा दिया। उन्होने यह भी वादा
किया कि जब अगली बार वह मानसा आएंगी तो धमेंद्र जी तथा ईशा को भी अपने साथ लाएंगी।
इसके अलावा हेमा मालिनी ने अपने मशहुर डाॅयलाग‘ चल धन्नों तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है’ बोलकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती हरसिमरत बादल ने कहा कि ‘ अपील दोनो बहनों की मानो’ एवं तकड़ी के चुनाव निशान को दबाकर शिरोमणी अकाली दल को विजयी बनाओ।
लोगों को एक ‘ निमाणी सेवादार’ के तौर पर आग्रह करते हुए श्रीमती बादल ने कहा कि मुझे विश्वास है
कि मेरी अपील सीधी तुम्हारे दिल तक जाएगी तथा तुम एनडीए लीडरशीप के नेतृत्व में
हमारे देश की समृद्धि तथा तरक्की मेें अपना योगदान दोगे।
Post a Comment