श्री मुक्तसर साहिब
शहर के
बठिंडा रोड पर बाजार लगाकर स्कूटर मोटरसाइकिलों की खरीद फरोख्त करने वाले डीलरों
ने धांधली करते हुए एक अध्यापक को करीब 50 हजार रुपये की चपत लगा दी। उक्त लोगों
ने उससे बुलेट मोटरसाइकिल खरीदकर पैसे चुकाने के बजाय ना सिर्फ लोन करवा लिया
बल्कि जाली हस्ताक्षर कर उसे आगे सेल भी कर डाला। थाना सिटी पुलिस ने आरोपी पाए
गए दो डीलरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना सिटी पुलिस ने उक्त मामला डेरा भाई
मस्तान स्कूल में शिक्षक कार्यरत भंगचड़़ी निवासी गुरबाज सिंह की शिकायत पर दर्ज
किया। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि उसने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल बेचने के लिए
बठिंडा रोड पर बाजार लगाकर स्कूटर मोटरसाइकिल बेचने का धंधा करने वाले डीलरों संगूधौन
निवासी जगसीर सिंह उर्फ सीरा व गुरजीत सिंह से बात की। उन्होंने बुलेट की कीमत 70 हजार बताई तथा इसमें से 20 हजार रुपये नकद उसको दे दिए तथा
बाकी 50 हजार बाद मे देने के लिए कहा। कुछ दिनों के बाद उक्त लोग उससे
बाइक भी ले आए लेकिन बार-बार पैसे मांगने पर पैसे देने से इंकार करते रहे। बाद में
उसको पता चला कि उन्होंने उसकी जगह कोई अन्य व्यक्ति खड़ा कर उसके जाली हस्ताक्षर
करवाकर ना सिर्फ बाला जी फाइनांस कंपनी से लोन करवा लिया बल्कि मोटरसाइकिल को आगे सेल
भी कर दिया। थाना सिटी पुलिस ने जगसीर सिंह उर्फ सीरा निवासी संगूधौन व गुरजीत
सिंह निवासी झबेलवाली के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।