फिरोजपुर में कार्यरत सुपरीटेडेंट को मुक्तसर विजिलेंस की टीम ने किया काबू
श्री मुक्तसर साहिब
भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई मुहिम तहत विजिलेंस ब्यूरो ने जल सप्लाई विभाग के रिश्वतखोर सुपर्रिटेंडेट को पंद्रह हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। उसने विभाग के किए गए कामों के बिल पास करवाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार विजिलेंस विभाग ने फिरोजपुर निवासी जसवंत सिंह पुत्र यशपाल सिंह की शिकायत पर उक्त कार्रवाई की। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी फर्म जल सप्लाई विभाग के काम करती है तथा किए गए कार्यों के बिल पास करवाने के लिए सुपर्रिटेंडेट जसमीत सिंह उनसे पांच प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांग कर रहा है। विजिलेंस विभाग की टीम ने शिकायत के बाद योजना बनाकर उसे सुपर्रिटेंडेट को रिश्वत के रुपये देने के लिए कहा। तय योजना के अनुसार विजिलेंस विभाग श्री मुक्तसर साहिब में कार्यरत इंस्पेक्टर सतप्रेम सिंह की टीम ने जैसे ही सुपरीटेंडेंट ने रिश्वत ली धावा बोलते हुए सरकारी गवाह वेटरनिटी इंस्पेक्टर डॉ. गुरनूर सिंह व एसडीओ पीडब्ल्यूडी नवदीप बांसल की मौजूदगी में काबू कर पंद्रह हजार रुपये रिश्वत की राशी भी बरामद कर ली। डीएसपी राजकुमार शार्मा के अनुसार सुपर्रिटेंडेट जसमीत के खिलाफ थाना विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
----------
श्री मुक्तसर साहिब
भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई मुहिम तहत विजिलेंस ब्यूरो ने जल सप्लाई विभाग के रिश्वतखोर सुपर्रिटेंडेट को पंद्रह हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। उसने विभाग के किए गए कामों के बिल पास करवाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार विजिलेंस विभाग ने फिरोजपुर निवासी जसवंत सिंह पुत्र यशपाल सिंह की शिकायत पर उक्त कार्रवाई की। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी फर्म जल सप्लाई विभाग के काम करती है तथा किए गए कार्यों के बिल पास करवाने के लिए सुपर्रिटेंडेट जसमीत सिंह उनसे पांच प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांग कर रहा है। विजिलेंस विभाग की टीम ने शिकायत के बाद योजना बनाकर उसे सुपर्रिटेंडेट को रिश्वत के रुपये देने के लिए कहा। तय योजना के अनुसार विजिलेंस विभाग श्री मुक्तसर साहिब में कार्यरत इंस्पेक्टर सतप्रेम सिंह की टीम ने जैसे ही सुपरीटेंडेंट ने रिश्वत ली धावा बोलते हुए सरकारी गवाह वेटरनिटी इंस्पेक्टर डॉ. गुरनूर सिंह व एसडीओ पीडब्ल्यूडी नवदीप बांसल की मौजूदगी में काबू कर पंद्रह हजार रुपये रिश्वत की राशी भी बरामद कर ली। डीएसपी राजकुमार शार्मा के अनुसार सुपर्रिटेंडेट जसमीत के खिलाफ थाना विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
----------
Post a Comment