पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने की 4 ग्राम हेरोइन व 400 लीटर लाहन बरामद
श्री मुक्तसर साहिबजिले के थाना कबरवाला की पुलिस ने जहां दो लोगों को हेरोइन समेत काबू किया है वहीं लंबी थाने की पुलिस ने लाहन समेत एक को काबू करने में सफलता हासिल की लेकिन एक अन्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर निकल भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस ने संबंधित थानों में मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पहले मामले में थाना कबरवाला के एएसआई गुरमेज सिंह ने पुलिस पार्टी समेत गांव बुर्ज सिधवां से कोलियांवाली को जाते मार्ग पर गश्त के दौरान दो संदिग्ध लोगों को देखा जिनकी शक के आधार पर तलाशी लेने पर उनके पास से 4 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों बख्शीश सिंह उर्फ दीशा निवासी कोलियांवाली तथा कमलप्रीत सिंह निवासी दानेवाला के खिलाफ थाना कबरवाला में मामला दर्ज कर लिया। इसी तरह दूसरे मामले में थाना लंबी पुलिस के हवलदार सुखदेव सिंह ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए गांव आधनियां के एक घर से &00 लीटर लाहन बरामद की। पुलिस ने मौके पर ही आरोपित दीप सिंह उर्फ सोहना को भी काबू कर लिया। जबकि थाना लंबी के ही एएसआई हरबंस सिंह ने सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए गांव खुडियां गुलाब सिंह में एक घर से 100 लिटर लाहन तो बरामद की, लेकिन आरोपी गुरविदर सिंह पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में सफल रहा।
Post a Comment