-- मां के हिस्से की बिकी जमीन के पैसे मांगता था शराबी बेटा
-- घटना के बाद गांव वालों ने काबू कर पुलिस को सौंपा
बठिंडा, बीटीटी न्यूज नेटवर्कबठिंडा जिले में पड़ते गांव महिमा सरजा में बुधवार की रात को उस समय लोग सन्न रह गए जब गांव के एक शराबी युवक ने अपनी ही सगी मां के सिने में एक एक कर चार गोलियां दागकर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मां द्वारा अपने हिस्से की बेची जमीन में से उसको पैसे देने से इंकार करना ही उसकी मौत की वजह बन गया।
शराब के नशे में धुत्त बेटा वारदात को अंजाम देने के बाद करीब दस मिनट तक लाश के पास खड़ा रहा तथा लोगों को इकट्ठा होते देख जब भागने लगा तो लोगों ने काबू कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। थाना नेहियांवाला पुलिस ने मृतका के दामाद की शिकायत पर मामला दर्ज कर वारदात में प्रयोग किया गया लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद कर लिया। पुलिस को दिए बयान में मृतका के दामाद गुरमीत सिंह उर्फ दीना ने बताया कि उसका साला गुरतेज सिंह उर्फ तेजा शादीशुदा है और अपनी मां मंजीत कौर से अलग रहता है। तेजा गांव में नाई की दुकान करता है। शराब पीने का आदि होने कारण उसकी सास मंजीत कौर ने तेजा सिंह को उसके हिस्से की जमीन व मकान देकर अलग कर दिया, लेकिन उसकी नजर अपनी मां के हिस्से की करीब दो कैनाल जमीन पर थी। वह बार-बार घर आकर उससे पैसे मांगकर लड़ाई-झगड़ा करता था। बीती बुधवार को भी मंजीत कौर ने पैसे देने से इंकार किया, तो शराब के नशे में धुत्त तेजा ने 32 बोर के लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर एक एक कर चार गोलियां अपनी मां की सीने में दाग दी। एसएसपी बठिंडा डॉ. नानक सिंह के अनुसार गुरतेज सिंह उर्फ तेजा को गिरफ्तार कर रिवाल्वर बरामद कर लिया गया है।
Post a Comment