चंडीगढ़, 8 अक्तूबर:
खरीफ मंडीकरण सीजन 2019-20 की खरीद प्रक्रिया संबंधी जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब में 7 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 128038 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है।
राज्य में हुई धान की कुल खऱीद में से 107413 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 20625 मीट्रिक टन धान निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदा जा चुका है।.
उन्होंने आगे बताया कि पनग्रेन द्वारा 45504 मीट्रिक टन, मार्कफैड द्वारा 29743 टन और पनसप द्वारा 19436 टन धान खरीदा गया है। पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन द्वारा 12022 मीट्रिक टन जबकि एफसीआई द्वारा 708 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है।
खरीफ मंडीकरण सीजन 2019-20 की खरीद प्रक्रिया संबंधी जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब में 7 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 128038 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है।
राज्य में हुई धान की कुल खऱीद में से 107413 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 20625 मीट्रिक टन धान निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदा जा चुका है।.
उन्होंने आगे बताया कि पनग्रेन द्वारा 45504 मीट्रिक टन, मार्कफैड द्वारा 29743 टन और पनसप द्वारा 19436 टन धान खरीदा गया है। पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन द्वारा 12022 मीट्रिक टन जबकि एफसीआई द्वारा 708 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है।
Post a Comment