कहा, 11 लाख रुपए की लागत से अनाथालय का किया जाएगा कायाकल्प
फिरोजपुर,
23 अक्टूबरः
कैंट
क्षेत्र के महर्षि दयानंद अनाथालय में नए बने एयर कंडीशंड डाइनिंग हॉल का उद्घाटन
बुधवार को विधायक परमिंदर सिंह पिंकी और डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद ने संयुक्त रूप
से किया। यह नया डाइनिंग हॉल करीब 6 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है।
विस्तृत जानकारी देते हुए विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने बताया कि अनाथालय के
कायाकल्प के लिए हमारे पास 11 लाख रुपए की ग्रांट आई है,
जिसमें से इस नए डाइनिंग हॉल का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा
कि पूरे क्षेत्र में इस तरह का मॉड्रन डाइनिंग हॉल कहीं भी नहीं है। विधायक पिंकी
ने कहा कि हम अपने बच्चों या अपने घर के लिए तो अकसर बहुत कुछ करते रहते हैं लेकिन
इन अनाथ बच्चों के प्रति भी हमारा कोई फर्ज है।
हमारी हौंसलावजाई से ये बच्चे जीवन
में कुछ कर सकते हैं और हमारे शहर का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को
अपनी पढ़ाई की तरफ पूरा फोकस करने के लिए कहा, साथ ही
आश्वासन दिया कि उन्हें किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। विधायक पिंकी ने
कहा कि उनके लिए ये अनाथालय नहीं ब्लकि एक मंदिर है इसीलिए वह अकसर यहां आते रहते
हैं। विधायक ने बताया कि फिरोजपुर जिले के लिए पीजीआई सेंटर खोलने का काम तेज
रफ्तार से चल रहा है और इसी साल काम शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि
पीजीआई सेंटर खुलने से न सिर्फ लोगों को अव्वल दर्जे की सेहत सुविधाएं यहां
मिलेंगी ब्लकि बड़ी तादाद में युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
डिप्टी
कमिश्नर चंद्र गैंद ने कहा कि अनाथालय में नया डाइनिंग हॉल बनाया गया है। उन्होंने
कहा कि फिरोजपुर में सभी काम प्राथमिकता पर करवाए जाएंगे और किसी भी तरह की कमी
नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायक परमिंदर सिंह पिंकी की तरफ से शहर के
लिए लगातार फंड्स लाए जा रहे हैं, जिसके चलते कई तरह के
प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं और आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा।
अनाथालय
की मैनेजर सतनाम कौर, प्रिंसिपल मैडम रमन, वार्डर ज्योति पांडे ने विधायक परमिंदर सिंह पिंकी की तरफ से अनाथालय के
बच्चों के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विधायक पिंकी अनाथालय के
बच्चों की हौंसलावजाई के लिए उन्हें विधानसभा सत्र दिखा चुके हैं। इसके अलवा
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह से मिलवा चुके हैं। इन बच्चों को दशहरा पर्व पर
बतौर विशेष मेहमान वीआईपी गैलरी में साथ लेकर कार्यक्रम भी देख चुके हैं। ये सब इन
बच्चों के लिए किसी सपने के पूरा होने जैसा है।
सीनियर
सिटीजन फोरम के चेयरमैन एमएल तिवाड़ी और अध्यक्ष पीडी शर्मा ने कहा कि देशभर में
किसी भी अनाथालय में इस तरह का डाइनिंग हॉल कहीं नहीं है। ये इन बच्चों के लिए की
गई सबसे बड़ी सेवा है। इससे पहले भी विधायक पिंकी की तरफ से अनाथ बच्चों के लिए कई
तरह के काम करवाए गए हैं, जोकि प्रशंसनीय हैं।
समाज
सेवी चंद्र मोहन हांडा ने कहा कि राजनीतिक लोगों को पॉलिटिक्स से हटकर इस तरह के
मानवता के कार्य करने चाहिए ताकि सरकारी सेवाओं का लाभ समाज में निचले स्तर पर
पहुंच सके। उन्होंने कहा कि दूसरे नेताओं को भी जमीनी स्तर पर विधायक पिंकी की तरह
इस तरह के कार्य करने चाहिए।
इस
मौके पर एडवोकेट सतीश शर्मा, डॉ. केशी अरोड़ा, चंद्र मोहन हांडा, बलवीर बाठ, धर्मजीत
हांडा, रिशी शर्मा, दलजीत दुलचीके,
प्रिंस बाउ, एमएल तिवाड़ी, सुखविंदर अटारी, संजय गुप्ता, उस्मान
वाला, बोहड़ सिंह, कश्मीर सिंह,
राजिंदर छाबड़ा समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
Post a Comment