श्री मुक्तसर साहिब
गांव कोटली संघर में शनिवार को दिन के समय मोटरसाइकिल सवार अज्ञात नौजवानों ने एक 70 साल की वृद्ध औरत के कानों की सोने की बालियां झपट ली। बाद में गांव के ही एक करियाना दुकानदार से छुट्टे करवाने के नाम पर दो हजार रुपये ऐंठ लिए।
बुजुर्ग बलजीत कौर पत्नी स्व. हाकम सिंह ने बताया कि वह घर में अकेली दरवाजे के पास चारपाई पर बैठी थी। दोपहर करीब दो बजे मोटरसाइकिल सवार दो नौजवानों ने उससे गुरमेल सिंह के घर का पता पूछा। जैसे ही वह पता बताने लगी तो वह उसके कानों की बालियां झपटकर फरार हो गए। जब तक लोग एकत्रित होते मोटरसाइकिल सवार वहां से फरार हो गए। इस दौरान ही नौजवानों गांव में ही स्थित करियाने की दुकान के मालिक पप्पूराम के पास जाकर कुछ सामान लिया और दो हजार छुट्टे देने को कहा। वह युवक दो हजार रुपये के छुट्टे लेकर उसे यह कहते हुए निकल गए कि वह सामान रुककर ले जाएंगे क्योंकि वह वाटर वर्क्स में काम कर रहे हैं। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे।
Post a Comment