तीनों मकानों में रहते थे कुल २३ लोग
मुहम्मदाबाद (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश के जिला मऊ के मुहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली क्षेत्र की वलीदपुर नगर पंचायत में सोमवार की सुबह करीब सात बजे एक घर में अचानक आग पकडऩे के बाद सिलेंडर के फट जाने की घटना में ना सिर्फ उक्त घर बल्कि आस पास के दो अन्य घर भी पूरी तरह से तहस नहस हो गए। मकानों के मलबे के नीचे दब जाने से 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे हैं, जिन को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
सोमवार सुबह हुई उक्त भयावह हादसे की सूचना मिलने के बाद सिविल प्रशासन के उच्च अधिकारी, पुलिस कर्मचारी और डेढ़ दर्जन ऐंबूलैंस मौके पर पहुंच गई। हादसे वाले घर की तंग गली केकारण मलबा हटाने में भारी मुश्किल आती रही। बताया जा रहा है कि वलीदपुर शहर में संगत जी के पास छोटू विश्वकरमा के घर सुबह सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आस पास के लोग भी सिलंडर में लगी आग पर काबू पाने में सहयोग के लिए पहुंचे। इसी दौरान जबरदस्त धमाके के साथ सिलेंडर फट गया तथा उपरोक्त घर के अलावा उसके साथ लगते दो ओर मकान भी मलबे के ढेर में तब्दील हो गए। तीनों घरों में कुल 23 लोग रहते थे।