वॉलीबाल फेडरेशन गोल्ड कप का 6वां दिन
चंडीगढ़/अमृतसर, 2 अक्तूबर:
गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी में चल रहा वॉलीबाल फेडरेशन गोल्ड कप 2019 आज छठे दिन में पहुंच गया।
इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जि़ला खेल अधिकारी, अमृतसर गुरलाल सिंह ने आज खिलाडिय़ों के साथ मुलाकात की और उन्हें खेल के क्षेत्र में अपनी ऊर्जा केन्द्रित करने के लिए पे्ररित किया।
आज के मैचों में कर्नाटक ने पंजाब को 15- 25, 25- 18, 25- 21 और 34- 32 से पछाड़ा जबकि केरल ने तमिलनाडु को 25- 22, 22- 25 21- 25, 20- 10 और 15- 18 से हराया और आंध्रप्रदेश ने सर्विसिज़ को 27- 25, 25- 22, 25- 22 से पछाड़ कर जीत दर्ज की