अबोहर
जिला फाजिल्का सैशन जज तरसेम मंगला की अदालत में बिमला रानी पुत्री रावत राम सिरसा हरियाणा ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि मैंने अश्वनी कुमार पुत्र बलवंत राम वासी सैयदांवाली के साथ प्रेम विवाह किया है। मेरे विवाह से मेरे परिवार वाले खुश नहीं है।
मैंने अपनी मर्जी से अश्वनी कुमार से शादी की है। मेरे और मेरे पति के परिवार पर किसी प्रकार का हमला होता है तो उसके जिम्मेवारी रावत राम, कमला देवी, भाई ताराचंद जिला सिरसा हरियाणा की होगी। जोड़े की सुरक्षा के लिए डिस्ट्रिक पुलिस सिरसा, जिला पुलिस फाजिल्का तथा सदर थाना के एसएचओ को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश जारी किये हैं। इस मामले की जांच सदर थाना के प्रभारी रणजीत सिंह व एएसआई गुरमेल सिंह कर रहे हैं। आज प्रेमी जोड़ा अपने बयान देने के लिए अदालत पहुंचे।
No comments:
Post a Comment