नवांशहरः कोरोनावायरस के कहर के कारण पंजाब में आज हुई पहली मौत नेे दहशत को और बढा दिया हैै। मरने वाले बलदेव सिंह नाम के बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना वायरस पोजटिव आई है। मृतक व्यक्ति जर्मनी से वापस लौटा था जो कि नवां शहर के गांव पठलवा का रहने वाला था।
72 साला व्यक्ति जर्मनी से इटली के रास्ते वापस लौटा था। छाती के गंभीर दर्द के बाद पंजाब के नवां शहर जिले के एक अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मृतक को सूगर और हाईपरटैनशन की बीमारी भी थी। पुलिस प्रशासन ने मृतक के गांव पठलावा की घेराबन्दी कर दी है। फिलहाल प्रशासन ने मृतक की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है। नवां शहर के डीसी विनय बुबलानी मौके पर मौजूद हैं। देश भर में इस समय कोरोना वायरस के 168 मरीज हैं तथा 19 राज्य इसकी चपेट में आ चुके हैं। कल पुडूचेरी में एक नया केस सामने आया था और आज चण्डीगढ़ और छत्तीसगड़ में भी एक नया केस सामने आया है। महांराष्ट में इस विनाशकारी वायरस के सर्वाधिक 42 मरीज हैं, जिनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं। केरल में दो विदेशियों समेत 25 संक्रमित, उत्तर परदेस में 16 (एक विदेशी), हरियाणा में 17 (14 विदेशी), करनाटक में 11, दिल्ली में 10 (एक विदेशी), 8 लद्दाख में, 6 तेलंगाना में (दो विदेशी) राजस्थान में चार (दो विदेशी), जम्मू और कशमीर में तीन, आंधरा परदेस में दो, उड़ीसा, पंजाब, तामिलनाडु, उत्तराखंड और बंगाल में एक -एक मरीज हैं। इस समय जरूरत है हडबडाहट में आने के बजाय सावधानी की।
Post a Comment