गढ़दीवाला, 16 अप्रैल (मनप्रीत सिंह ): कोरोना वायरस के चलते जहां सरकार
ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए काम कर रही हैं और साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठन और
धार्मिक संस्थाओं की तरफ से खाने पीने की वस्तुएं, सुखा राशन और
यहाँ तक कि दो
समय का खाना बना कर भी जरूरतमन्दों तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं
गढ़दीवाला का थम्मन परिवार भी ज़रूरतमन्दों की सहायता के लिए आगे आया है और
अलग-अलग गाँवों में पहुँच करके हज़ारों की संख्या में ज़रूरतमंदों के लिए दवाईओं
का लंगर लगा कर उनको निशुल्क दवाइयां बांटी जा रही है। यह मानवता की सेवा का कार्य
थम्मन क्लीनिक के प्रमुख डा. मोहन लाल थम्मण का नेतृत्व में उन के दोनों सपुत्रों
डाक्टर अजय थम्मन और डाक्टर अभिषेक थम्मन पूरे स्टाफ की सहायता के साथ जहाँ 24 घंटे अपनी क्लीनिक पर दिन रात लोग सेवा निभा रहे हैं वहां ही समाज सेवा के इस
कार्य में गाँव -गाँव जा कर मुफ़्त दवाइयां देकर योगदान दिया जा रहा है। इस संबंधी
जानकारी देते हुए डा. अजय थम्मन ने बताया कि गांव बाहला में बहन अंजू बाला, लक्की राय, शाम बाहले, डीसी साहिब, राजन बाहला की हाजिऱी में गाँव निवासियों को और झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वालों को दवाइयां दीं गई।
इसी तरह ही गाँव चोहका में कमल सिंह, रमदासपुर और रूपोवाल में
हरलीन हरजस, बीर सिंह, गाँव तलवंडी जट्टां में
सरपंच मनजोत सिंह तलवंडी, गाँव मस्तीवाल में सरपंच
साहिब, बलवीर सिंह, रिंकू भटोआ, नमी बस्ती में सुखा, गुरनाम, शिव दास, बख्शी राम, साबी अटवाल, सहजोवाल में राजू, गोलू, काला, चमन लाल, गाँव मूसा के सरपंच नरेश पाल, शमशेर सिंह, गाँव पंडोरी अटवाल में नंबरदार हरी सिंह, नवी अटवाल, बाज़ीगर बस्ती में गाँव के सरपंच गज्जण सिंह, गाँव शेखां में
नंबरदार दर्शन सिंह, बलवीर सिंह का नेतृत्व में मुफ़्त दवाएँ दीं
गई। इसी तरह गाँव कालरा में डा. सुखदेव शर्मा, अनिल शर्मा, अमित शर्मा गाँव मांगा में दीप बरियाणा, गाँव डफ्फर में
गुरप्रीत सिंह सहोता, राजपुर में ललित राणा, लिट्टां व रजपालमां में यादवीर लिट , गाँव बांडा में
गोपी जस्सड़ और सरपंच गोल्डी जस्सड़, टुंड के सरपंच मास्टर
चंचल, केसोपुर के सरपंच और गाँव बराला में भी दवाओं का लंगर लगाया
गया। इस दौरान लोगों को सेहत संभाल के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि
आने वाले दिनों में भी यह सेवा निरंतर जारी रहेगी।