अपने पास ठहरे विदेशी लोगों के बारे में सूचना नहीं दी तो हो सकती है मुश्किल...पढ़ो पूरी खबर BTTNEWS Thursday, April 02, 2020 A+ A- Print Email थाना सिटी मुक्तसर पुलिस ने इसी तरह के एक मामले में होटल मालिक को किया है नामजद श्री मुक्तसर साहिब कोरोना रूपी अदृश्य आतंकी से बचाव के लिए जहां घरों में रहना बेहद जरूरी है वहीं पिछले कुछेक दिनों में इस बीमारी के बाद से अपने यहां आए विदेशी लोगों के बारे में प्रशासन को सूचना देना भी अनिवार्य है। यदिआपने अपने घर अथवा होटल में ठहरे हुए विदेशी लोगों के बारे में पुलिस को सूचना नहीं दी तो आपको मुश्किल पेश आ सकती है। जी हां... इसी तरह के एक मामले में थाना सिटी पुलिस ने होटल मालिक को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है। थाना सिटी मुक्तसर के एसएचओ तेजिंदरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिटी होटल में पिछले करीब 15 दिनों से कुछ विदेशी महिलाएं ठहरी हुई है, जिनके संबंध में होटल मालिक द्वारा पुलिस अथवा प्रशासन को सूचना नहीं दी गई। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना सिटी के एएसआई बलविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी समेत होटल पर छापेमारी की। इस छापामरी के दौरान होटल में थाइलेंड की रहने वाली 4 महिलाएं पाई गई। सभी चारों महिलाओं की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच की गई, जिसमें फिलहाल उपरोक्त महिलाओं में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। एसएसओ तेजिंदरपाल सिंह के अनुसार जब तक कफ्र्यू रहेगा उक्त महिलाएं होटल में ही बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा होटल के मालिक गगन पुत्र शाम लाल के खिलाफ जिला मजिस्टे्रड के आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है। Tags Businss, crime, Entertainment, Fashion, India, lifestyle, People, Punjab, Punjabi
Post a Comment