श्री मुक्तसर साहिब
जिस बात का भय था वही हुई जिले में हुजुर साहिब से लौटे कुछ लोगों में से एक गांव काउनी निवासी व्यक्ति की कोरोना रिपाेर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जबकि गुरुहरसहाय रोड निवासी दो लोगों की बताई जा रही पॉजिटिव रिपोर्ट को स्वास्थय विभाग संदेहास्पद बता रहा है। सिविल सर्जन एनएन सिंह ने बताया कि विभाग के पास अभी एक ही व्यक्ति गांव काउनी निवासी लखवीर सिंह की रिपाेर्ट पॉजिटिव है। उनके अनुसार जो दो अन्य व्यक्ति गुरुहरसहाय रोड के लखविंदर सिंह तथा जोगिंदर सिंह बताए जा रहे हैं उनकी रिपोर्ट बीती रात को नैगेटिव थी तथा स्वास्थय विभाग फिलहाल उन्हें पॉजीटिव नहीं मानता। इस सूरत में उक्त दोनों व्यक्तियों की रिपोर्ट फिलहाल संदेह के दायरे में हैं, जिनकी दोबारा से सैंपलिंग होगी। इससे पहले शहर में काेरोना मरीज पाए गए मेरठ निवासी मुहम्मद समसा की एक बार फिर से रिपोर्ट नैगेटिव तो आ चुकी है लेकिन उसका एक बार और सेंपल लिया जाएगा। हालांकि कुछ समाचार पत्र तीन लोगों को पॉजिटिव बताया जा रहा है, लेकिन फिलहाल विभाग एक की ही पुष्टि कर रहा है।
