
जिस बात का भय था वही हुई जिले में हुजुर साहिब से लौटे कुछ लोगों में से एक गांव काउनी निवासी
तथा दो गुरुहरसहाय रोड निवासी लोगों की कोरोना रिपाेर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
इससे पहले जिले के एक कोरोना पॉजीटिव मूल रूप से मेरठ निवासी मुहम्ममद समसा की रिपाेर्ट चाहे एक बार नैगेटिव आ गई है लेकिन अभी उसकी एक बार और सेंपलिंग की जानी बाकी है। हालांकि
सुबह से सेहत विभाग गुरुहरसहाय रोड निवासी दो लोगों की रिपोर्ट
को पॉजिटिव नहीं
मान रहा
था, लेकिनप अब सिविल सर्जन एचएन सिंह ने इसकी
पुष्टि करते हुए बताया कि गांव काउनी निवासी लखवीर व गुरुहरसहाय रोड
मुक्तसर निवासी लखविंदर सिंह तथा जोगिंदर सिंह तीन
लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव है। इससे पहले शहर में काेरोना मरीज पाए गए मेरठ निवासी मुहम्मद समसा की एक बार फिर से रिपोर्ट नैगेटिव तो आ चुकी है लेकिन उसका एक बार और सेंपल लिया जाएगा।
Post a Comment