श्री मुक्तसर साहिब
जिला श्री मुक्तसर साहिब में मंगलवार को मिली रिपोर्ट में फिर से एक साथ 15 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कुल संख्या 64 पर पहुंच चुकी है। इससे पहले जिले में स्वास्थय विभाग ने रविवार को 50 पॉजिटिव बताए थे जिनमें से सोमवार को एक पॉजिटिव की रिपोर्ट डिसेबल करने के चलते कुल संख्या 49 थी। मंगलवार को महज एक साल की बच्ची समेत 15 और नए मरीज़ जुड़ने के बाद अब कुल 64 पॉजिटिव केस हो गए हैं। मंगलवार को पॉजिटिव आए लोगों में एक हजूर साहिब से लौटा श्रद्धालु है, जबकि 14 राजस्थान से आए मज़दूर शामिल हैं। जिनके सेंपल 30 अप्रैल को भेजे गए थे। सिविल सर्जन एचएन सिंह ने जिले में मंगलवार को आए 15 मरीजों की पुष्टि करते हुए लोगों को धर्य के साथ घरों में रहने तथा सावधानी बरतने की अपील की है।
