पैपसू रोडवेज़
ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) की बसें कर्फ़्यू के चलते 57 दिनों बाद आज बुद्धवार से फिर सड़कों पर दौड़ती
नज़र आऐंगी। पैपसू रोड ट्रांसपोर्ट निगम पटियाला, चण्डीगढ़, संगरूर, बुढलाढा, बठिंडा, लुधियाना,
फरीदकोट, कपूरथला और बरनाला डीपो से बस सेवा फिर शुरू करने का फ़ैसला
किया है।

पीआरटीसी की तरफ
से शुरू की जा रही बस सेवा के लिए कोविड -19 से बचाव सम्बन्धित भी ख़ास हिदायतें जारी की हैं। जिस में
बस के रूट और जाने से पहले सवारियों की टिकट अडवांस बुकिंग एजेंट की तरफ से या
कंडक्टर की तरफ से बस स्टैंड पर ही काटीं जाएंगी। मुफ़्त या रियायती दरों पर सफ़र
करने वाले यात्रियों का इंदराज भी मौके पर बस अड्डों पर ही होगा। टिकट काटने वाले टिकट
काटने से पहले तथा बाद में साबुन और पानी के साथ हाथ भी धोऐंगे।
बढ़ाया जा सकता है किराया
शारीरिक दूरी के
मद्देनज़र पंजाब सरकार ने बसों में सामर्थ्य से आधे यात्री ही बैठाने का फ़ैसला लिया
है। यात्रियों की संख्या घटाऐ जाने के चलते सरकार पर आर्थिक बोझ पड़ना स्वाभाविक है
इसलिए ट्रांसपोर्ट विभाग ने मुख्यमंत्री के सामने बसों का किराया बढ़ाने की तजवीज़
पेश की है। ट्रांसपोर्ट मंत्री रजिया सुल्ताना ने बताया कि किराया बढ़ाने का फ़ैसला
मुख्यमंत्री पर छोड़ दिया गया है। किराया बढ़ाना है या नहीं या कितना बढ़ाना है यह
फ़ैसला मुख्यमंत्री ही करेंगे। ज़िक्रयोग्य है कि पड़ोसी राज्य हरियाणा ने भी 15
पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढा
दिया है। मौजूदा समय पंजाब में 1.16 रुपए प्रति
किलोमीटर के हिसाब से किराया वसूल किया जा रहा है।
मास्क से बिना नहीं चढ़ पाएगी बस में सवारी
सफ़र दौरान किसी
भी हाल में बस में बैठने की सामर्थ्य अनुसार 50% सीटों से अधिक सवारी नहीं बिठायी जायेगी और टिकट काटने और
बैठने समय सामाजिक दूरी का ख़ास ध्यान रखा जायेगा। सवारियों के मास्क पहनना भी
ज़रूरी होगा और मास्क से बिना बस में जाने की मंज़ूरी नहीं दी जायेगी। बस को
सैनेटाईज़ करना भी लाज़िमी होगा। इस के अलावा बस में मौजूद चालक और कंडक्टर मास्क और
दस्ताने डालने यकीनी बनाऐंगे। चालक केबिन और सवारियों के बीच शीशा या प्लास्टिक
शीट के साथ आरज़ी ढंग के साथ अलग किया जायेगा।
कौन से -कौन से रूटों पर चलेंगी बसें
चण्डीगढ़ -डबवाली
बरास्ता पटियाला बठिंडा, चण्डीगढ़ -फ़िरोज़पुर
बरास्ता लुधियाना, चण्डीगढ़ -अमृतसर
बरास्ता नवां शहर, चण्डीगढ़
-पठानकोट बरास्ता होशियारपुर, चण्डीगढ़
-अम्बाला और चण्डीगढ़ -नंगल बरास्ता रोपड़ के रूटों पर बस सर्विस शुरू होगी। लिंक
सड़कों पर अभी बसों की यातायात शुरू नहीं होगी। जो बसें अब चलनीं हैं, वह भी रास्तो में नहीं रुकेंगी। इसी तरह बठिंडा
-मोगा -होशियारपुर, लुधियाना
-मालेरकोटला -पातड़ां, अबोहर -मोगा
-मुक्तसर -जालंधर, पटियाला -मानसा
-मलोट, फ़िरोज़पुर -अमृतसर
-पठानकोट, जालंधर -अम्बाला कैंट, बठिंडा -अमृतसर, जालंधर -नूरमहल, अमृतसर -डेरा बाबा नानक, होशियारपुर -टांडा, जगरावां -रायकोट, मुक्तसर -बठिंडा, फ़िरोज़पुर -मुक्तसर, बुढलाडा -रतिया, फ़िरोज़पुर -फाजिल्का, फरीदकोट
-लुधियाना -चण्डीगढ़, बरनाला -सिरसा
आदि रूटों पर बस सर्विस शुरू होगी।
इस के अलावा
लुधियाना -जालंधर -अमृतसर, गोइन्दवाल साहब
-पट्टी, होशियारपुर -नंगल,
अबोहर -बठिंडा -सरदूलगढ़, लुधियाना -सुलतानपुर और फगवाड़ा -नकोदर रूट आदि पर भी बस
सर्विस शुरू होगी।
Post a Comment