कहा, कोरोना वायरस के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ़ सामूहिक जागरूकता के जरिए ही जीती जा सकती है
समाजिक दूरी, मास्क पहनने और हाथ धोने जैसे नियम अपनाने को जनांदोलन में तबदील करने की अपील की
फ़िरोज़पुर, 3 जून
कोराना वायरस की महामारी के खिलाफ चल रही जंग में लोगों को जागरूक करने के मकसद से डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री कुलवंत सिंह बुधवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की तरफ से शुरू किए गए मिशन फतेह के तहत 20 किलोमीटर साइकिल चलाकर हुसैनीवाला बॉर्डर स्थित शहीदी स्मारक तक पहुंचे।
डिप्टी कमिशनर श्री कुलवंत सिंह, एसडीएम अमित गुप्ता, साईकलिंग एसोसिएशन फ़िरोज़पुर के प्रधान अनिरुद्ध गुप्ता, सचिव सोहण सिंह सोढी, रेडक्रास सोसाइटी के सचिव श्री अशोक बहल, वरिष्ठ सदस्य श्री हरीश मोंगा समेत कई साईकलिस्टों के साथ सारागढ़ी मेमोरियल कंपलैक्स से हुसैनीवाला स्थित शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की समाधि तक पहुंचे और 20 किलोमीटर साइकिल चला कर वापस सारागढ़ी मेमोरियल काम्पलेक्स तक पहुंचे। विश्व साइकिल दिवस पर लोगों को बधाई देते डिप्टी कमिशनर ने शरीर की तंदरुस्ती के लिए साइकिल चलाने के महत्व बारे भी लोगों को जागरूक किया। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि साइकिल चलाने से हमारे शरीर में इम्युनिटी का विस्तार होता है जोकि हमारे शरीर को बीमारियों के साथ लड़ने में मददगार होती है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ख़िलाफ़ चल रही इस लड़ाई को जीतने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से एक विल्क्षण पहल मिशन फतेह की शुरुआत की गई है जिस का उद्देश्य लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क पहनना और हाथों को साबुन के साथ धोना या सैनेटाईजर का प्रयोग करना आदि सावधानियोँ को अपनाने बारे जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ़ सामूहिक जागरूकता से ही जीती जा सकती है और इसे लोक लहर में बदलने के साथ हम अजेय बढ़त हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मिशन के अंतर्गत हमारे कोरोना योद्धों जिन्होंने मानवता की सेवा में बढ़िया प्रदर्शन किया है, को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
डिप्टी कमिशनर ने आगे कहा कि हालांकि कोरोना वायरस के साथ लड़ाई में हम काफ़ी हद तक आगे निकल चुके हैं और जिले में सभी मरीज़ ठीक होकर घर लौट चक्के हैं, परन्तु ख़तरा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। जब तक यह बीमारी पूरी तरह से काबू में नहीं ती, तब तक सामाजिक दूरी, मास्क पहनना, स्वच्छता बनाए रखने के नियमों को अपनाने की सख़्त ज़रूरत है। अंत में समूह साइकिलिंग में शामिल सभी सदस्यों को दास एंड ब्राउन स्कूल में रिफ्रैशमैंट भी दी गई। एसोसिएशन के मैंबर डा. सतिंदर सिंह, गुरमुख सिंह, हरबीर संधू, डा. कमल, डा. रजनीश, मनजीत सिंह, सुरिन्दर सिंह, विक्रमादित्य शर्मा, गजलप्रीत सिंह, जगदीप मंगत, अमनदीप संधू, प्रितपाल संधू, संजीव टंडन, कुलभुषण कुमार, बलविन्दर मोही ने भी हिस्सा लिया।
Post a Comment