कल होंगी शेरांवाली मां, राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं की स्थापना
मुक्तसर। फैक्ट्री रोड स्थित कामधेनु नस्ल सुधार गौशाला एवं कृष्णा मंदिरमें तीन दिवसीय मूर्ति स्थापना उत्सव शुरु हो गया है। सोमवार को मूर्ति
स्थापना के उपलक्ष्य में मां शेरांवाली, राधा-कृष्ण व बाबा हरनाम दास की
प्रतिमाओं को स्नान कराया गया।
इस दौरान पूजन की रस्म पं. पूरन चंद्र जोशी ने अदा की। गौरतलब है कि डॉ. रोशन लाल परिवार मुजराल की ओर से गौशाला में बने कृष्णा मंदिर में 17 जून को इन प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। इस उपलक्ष्य में प्रतिमाओं को राख, शुद्ध मिट्टी, गोमूत्र, गाय के गोबर, दूध, दही, घी, शहद, शक्कर से स्नान के उपरांत गेहूं स्नान कराया गया। 16 जून को प्रतिमाओं को फल व फूलों से स्नान कराया जाएगा। 17 जून को सामाजिक दूरी बनाते हुए तथा नियमों का पालन करते हुए मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। कोविड-19 के चलते मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली शोभायात्रा का प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है। इस मौके जोगिंदर सिंह, सुरेश अरोड़ा, किक्कर मल, पवन गिरधर समेत अन्य श्रद्धालु भी मौजूद थे।
Post a Comment