</>


चंडीगढ़, 24 जुलाईःएक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब पुलिस की संगठित अपराध रोकथाम इकाई (ओ.सी.सी.यू.) ने शुक्ररवार को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद पाँच खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से हथियार जब्त किये हैं। इस मुठभेड़ के दौरान खरड़ के सनी इनकलेव में एक वांछित अपराधी जॉन बुट्टर जख्मी हो गया।पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता के अनुसार इन अपराधियों से 9एम.एम की पिस्तौल, एक .30 बोर, एक 32 बोर और दो .315 बोर पिस्तौल और 20 कारतूस बरामद किये गए हैं। गुप्ता ने बताया कि बुट्टर कत्ल, कत्ल की कोशिश, डकैती और जबरन वसूली के 18 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था और यह भगौड़ा अपराधी था।गुप्ता ने कहा कि सनी इनकलेव में छिपे हुए संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा ओसीसीयू की छापा मारने गई टीम पर गोलियाँ चलाने के बाद पुलिस को जवाबी फ़ायरिंग करनी पड़ी। बुट्टर, जो गैंगस्टर कुलदीप सिंह उर्फ कीपा की हत्या का मुख्य दोषी है, जवाबी फायरिंग में जख्मी हो गया था और उसको हस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस कार्यवाही के दौरान कोई भी पुलिस मुलाज़िम जख्मी नहीं हुआ। गुप्ता ने बताया कि एआईजी ओसीसी गुरमीत चौहान के नेतृत्व में एक विशेष ऑपरेशन टीम ने सूचना मिलने पर सनी इनकलेव में छिपे संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकाने पर छापा मारा। संदिग्धों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दीं परन्तु जल्दी ही उनको काबू कर लिया गया।थाना सदर खरड़, मोहाली में आई.पी.सी. की धारा 307, 353, 186, 120 बी और आर्म्ज ऐक्ट की धारा 25 के अंतर्गत गिरफ्तार किये गए 5 अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।गिरफ्तार किये गए मुलजिमों की पहचान नवदीप सिंह उर्फ जॉन बुट्टर पुत्र टेक सिंह निवासी बुट्टर कलाँ, मोगा; कुलविन्दर उर्फ किन्दा पुत्र बलदेव सिंह निवासी बुट्टर कलाँ, मोगा; अमृतपाल सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी मनुपुर, समराला, खन्ना; पलविन्दर सिंह उर्फ पिन्दा पुत्र दर्शन सिंह निवासी बुट्टर कलाँ, मोगा और अमरीक सिंह उर्फ अंग्रेज सिंह पुत्र मदन लाल निवासी लोपन, समराला, खन्ना के तौर पर हुई है।गुप्ता ने बताया कि बुट्टर पूर्व सरपंच शिन्दर सिंह के साथियों पर हुई गोलीबारी की घटना का मुख्य मुलाज़िम भी है। उसने फेसबुक पर भी उक्त घटना की ज़िम्मेदारी का दावा करते हुए वीडियो अपलोड किये थे और पूर्व सरपंच शिन्दर सिंह को इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।डी.जी.पी. ने आगे बताया कि पलविन्दर सिंह उर्फ पिन्दा, मोगा के बदनी कलाँ पुलिस थाने में दर्ज गैंगस्टर कुलदीप सिंह उर्फ कीपा के कत्ल केस में भगौड़ा अपराधी है। अमरीक सिंह के खिलाफ नशीले पदार्थों और शराब तस्करी के केस दर्ज हैं। इसी तरह अमृतपाल सिंह पर पहले भी शराब तस्करी के केस दर्ज हैं।