भारत के पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर और ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 ने अपनी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप HiPi को लॉन्च कर दिया है. HiPi ऐप पूरी तरह भारतीय है. यह इंडिया में TikTok का एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. Zee5 की इस ऐप का काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा है. HiPi ऐप पूरी तरह भारत में बनी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है. ZEE5 ने इस ऐप को केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत मूवमेंट के तहत देश में डेवलप किया गया है. ZEE5 की लेटेस्ट शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म ऐप HiPi में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं.
Post a Comment