395 केस दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 302 लोगों से भारी मात्रा में शराब बरामद, एनडीपीएस एक्ट के तहत भी 68 लोग काबू
श्री मुक्तसर साहिब 9 अगस्त
जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाएगी, यदि कोई व्यक्ति नशा बेचता पाया जाता है तो उसकी खैर नहीं तथा उस पर सख्त कार्यवाही अमल में लार्इ जाएगी। यह जानकारी डी सूडरविली आई.पी.ऐस. एस.एस.पी. श्री मुक्तसर साहिब ने दी।
एस.एस.पी. ने बताया कि पंजाब सरकार की हिदायतों पर पुलिस विभाग द्वारा नशा तस्करी के ख़िलाफ़ सख़्त मुहिम जारी है। साल 2020 दौरान एक्साईज एक्ट के तहत 395 केस दर्ज किए गए हैं और 302 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों से 1876.360 लीटर अवैध शराब, 2691.750 लाईट शराब, 318.76 क्विंटल लाहन, 43 चालू भट्टियां, 350.250 लीटर अंग्रेज़ी शराब, 270 लीटर बीयर, 11 वाहन, 2 लाख 10 हज़ार रुपए नगद राशी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2020 तक ज़िला पुलिस की तरफ से एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 54 केस दर्ज करके 68 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पुलिस द्वारा 1.850 ग्राम अफ़ीम, 105 किलो चूरा पोस्त, 43480 नशीली गोलियां और कैप्सूल, 07 नशे वाले टीके, 10 ग्राम इनटोकसीकैंट पाउडर, 43.348 किलो गांजा, 90.140 ग्राम हैरोईन, 25 शीशी नशा तस्करों से ज़ब्त की गई हैं। इसके अलावा 16210 रुपए ड्रग मनी भी बरामद की गई है। उनके अनुसार यह नशा आरोपियों से दूसरे राज्यों से लाने के चलते ज़िला पुलिस की ओर से ज़ब्त किया गया है।
Post a Comment