1. रुबीना दिलैक - रुबीना शक्ति जैसे शो में भी नजर आई थी। बाद में कई सीरियल को छोड़कर शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हो गई थी। अब बिग बॉस-14 में दिखेगी।
2. अभिनव शुक्ला - अभिनव शुक्ला रुबीना के पति हैं और जर्सी नंबर 10 नाम के शो में काम कर चुके हैं।3. शार्दुल पंडित - बंदिनी, कुलदीपक जैसे शो में शार्दुल पंडित नजर आ चुके हैं।4. शहजाद देओल - शहजाद देओल रियलिटी शो ऐस ऑफ स्पेस और टॉप मॉडल इंडिया में दिख चुके हैं।
6 जैस्मिन भसीन - जैस्मिन भसीन रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दिल से दिल तक में थी।
7. निशांत सिंह मकलानी - निशांत ने गुड्डन तुमसे न हो पाएगा, मिले जब हम तुम, जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं।
8 पवित्रा पुनिया - कई सीरियल्स में निगेटिव किरदार के कारण चर्चा में रही है।
9. ऐजाज खान - एकता कपूर के कई सीरियल्स में कई काम चुके हैं।
10. राहुल वैद्ध - पेशे के सिंगर है इंडियन आइडल के पहले सीजन के रनर-अप रहे हैं और कई सारे म्यूजिक एलबम लांच कर चुके हैं।
11. जान कुमार सानू - मशहूर पार्श्व गायक कुमार सानू के बेटे हैं ।
12. सारा गुरपाल - सारा गुरपाल कई पंजाबी फिल्मों और म्यूजित वीडियो में नजर आ चुके हैं।
13. निक्की ताम्बोली - ये साउथ फिल्म एक्ट्रैस हैं और कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी है।
इस सभी के अलावा शगुन पांडेय, एक्ट्रेस नेहा शर्मा, प्रतीक सहजपाल, नैना सिंह, राधे मां, व शुभांगी अत्रे भी बिग बॉस-14 का हिस्सा बन सकते हैं।
Post a Comment