देश में पिछले 24 घंटे में 83,347 कोरोना पॉजिटिव नए मामलों और 1,085 मौतों के साथ मरीजों की संख्या 56 लाख के आंकड़े को पार कर गई।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल सक्रिय मामले 9,68,377 है जबकि 45,87,614 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 90,020 लोगों की कोरोना के कारण मौत की पुष्टि हो चुकी है जिन्हें मिलाकर भारत देश में कुल आंकड़ा 5,646,011 पर पहुंच चुका है।
Post a Comment