श्री मुक्तसर साहिब, 20 फरवरी
नगर कौंसिल चुनाव में पार्टी की शर्मनाक हार की जिम्मेदारी लेते हुए भाजपा के मंडल प्रधान तरसेम गोयल ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। सिटी होटल में हुई भाजपा की मीटिंग में चुनावों में भाजपा की हुई हार के कारणों को लेकर समीक्षा की गई। जिसके बाद तरसेम गोयल ने जिला प्रधान राजेश पठेला के नाम संबोधित अपना त्यागपत्र जीवन शर्मा और संदीप गिरधर को सौंप दिया। दोनों नेताओं ने त्यागपत्र प्रधान तक पहुंचान की बात कही। बैठक में अश्वनी गिरधर, सतीश भटेजा, रविंदर कटारिया, अनूराग राहुल शर्मा, राजकुमार मेलू, भंवर लाल, विशाल कमरा, नीतू कौशिक, तरसेम सोनी, जीवन शर्मा, उर्मिला रानी, अशोक तायल, मोती लाल वर्मा, इंद्रजीत, मुकेश सत्संगी, विक्र ांत गिरधर समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे, जबकि जिला प्रधान राजेश पठेला गोरा बैठक में मौजूद थे।
Post a Comment