श्री मुक्तसर साहिब - बीते सोमवार को 47 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद चाहे मंगलवार को 12 तथा बुधवार को महज सात ही कोरोना पॉजिटिव आने से कुछ राहत मिली थी, लेकिन वीरवार को फिर से एक साथ 40 कोरोना पॉजिटिव सामने आने से एक बार चिंता का बढ़ना स्वाभाविक है। हालांकि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क होकर काम में लगा हुआ है, लेकिन फिर भी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही किसी भी समय भारी पड़ सकती है। आज 10 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है फिर भी एक्टिव केसों का आंकड़ा बढ1कर 208 हो चुका है। अभी तक जिले में कुल पॉजिटिव आए 4224 में से 3911 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 106 लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान भी गंवा चुके हैं। सिविल सर्जन रंजू िसंगला ने 40 मामलों की पुष्टि करते हुए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करने की अपील की है।